मीरजापुर। पूर्वांचल डेस्क मड़िहान थाना क्षेत्र के राजापुर पुलिया के पास सोमवार को एक बाइक पर बैठे तीन युवक ट्रेलर की चपेट में आ गए। हादसे में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजी दी वही घायल युवक को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज़ मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बाइक और ट्रेलर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि जिससे बाइक में आग लग गई मौके पर ही धू-धू कर जलने लगी। लोगो की सूचना पर आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार राजापुर गांव निवासी तीन युवक चंदू ,वृजेश व सोनू एक ही बाइक पर सवार होकर मड़िहान के लिए आ रहे थे कि इसी बीच सोनभद्र की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से धक्का मार दिया। उससे बाइक में आग लग गई और बाइक धू-धू कर जलने लगी । वही तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुचे आस पास के लोगो ने तत्काल युवकों को आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए।जहा चिकित्सकों ने चंदन (25) निवासी लालपुर ,व वृजेश 27 निवासी राजापुर को मृत घोषित कर दिया। वही तीसरे युवक की हालत नाज़ुक होने पर चिकित्सकों द्वारा मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद बीच सड़क पर आग लगने से दोनों तरफ मार्ग अवरूद्ध हो गया और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।