ठंड से बचाव के लिए चंदौली मुख्यालय पर अलाव तापते लोग।
चंदौली। जनपद में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कड़ाके की ठंड ने जनजीवन बेहाल कर रखा है। मौसम में गलन और शीत लहर चरम पर है। सोमवार को दोपहर बाद धूप निकली, लेकिन लोगो के लिए बेअसर रही। इन दिनों सर्दी का सितम जारी है। हफ्ते भर पहले हुई बारिश के बाद से ही लगातार बादलों ने डेरा जमाया हुआ है। दोपहर बाद धूप निकली, लेकिन लोग बेहाल रहे। ठंड व शीतलहर को देखते हुए लोग घरों के बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।