चंदौली। लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक और केशव मौर्या से अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज का राष्ट्रीय और नवनियुक्त प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा के नेतृत्व में मुलाकात किया। प्रतापगढ़ में मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और महाराष्ट्र में हिंदी मराठी भाषा को लेकर पटवा समाज का उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग किया। मंत्रीगण ने पटवा समाज को हर संभव सहयोग का भरोशा दिया।

अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा ने कहा कि पूरे देश में पटवा समाज सनातन परंपरा को मजबूत बनाये रखने का काम करता है। सारे शुभ कार्यो में पटवा समाज का योगदान रहता है। इसके बाद भी देश में पटवा समाज का उत्पीड़न हो रहा है। बीते दिनों प्रतापगढ़ में पटवा समाज के मां बेटा और पत्नी की संदिग्ध हाल में मौत होगयी। घटना के एक माह बाद भी खुलासा नहीं हुआ। परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने व महाराष्ट्र में पटवा समाज को हिंदी मराठी भाषा को लेकर हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिये डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक, केशव मौर्या और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को पत्रक सौपा। मंत्रीगण ने हर संभव सहयोग का भरोशा दिया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी,बिजय बहादूर पटवा,अरविंद पटवा, डा.विद्यासागर ईश्वर चंद पटवा,ओमजी पटवा, केपी पटवा, रवि पटवा,अनिल पटवा, अमित, सोनू, शिवम,विनायक, आलोक, अमन, एके वर्मा, जेपी, रत्नेश आदि मौजूद रहे।