चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के सभागार में शुक्रवार को बार के अधिवक्ताओं की बैठक हुई। इस दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निवर्तमान महामंत्री झन्मेजय सिंह ने अपना कार्यभार सौंपा। वहीं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपना पदभार ग्रहण किया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि चंदौली वासियों एवं अधिवक्ता हित में संघर्ष के लिए डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन जाना जाता है। चंदौली कचहरी परिसर में जो कुछ भी निर्माण कार्य अभी तक हुआ है उसमें इस बार की भूमिका अहम रही है। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता हितों की रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष किया है। अपेक्षा है कि नए पदाधिकारी इस परम्परा को सदैव बढ़ाने का काम करेंगे इस दौरान अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने वरिष्ठ व कनिष्ठ सदस्यों के सामने अपनी जिम्मेदारियां को मर्यादित ढंग से पूरा करने का भरोसा दिलाया। वहीं बार की मर्यादा को बढ़ाने का भी संकल्प लिया। चार्ज देने के पहले राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद पंचानंद पांडेय ने नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपना आशीर्वाद भी दिया। इस मौके पर विद्याचरण सिंह, मोहम्मद शहाबुद्दीन, मोहम्मद शमसुद्दीन, सुल्तान अहमद, रमाकांत सिंह, संतोष सिंह, राजबहादुर सिंह, गोविंद गोस्वामी, राजेंद्र प्रसाद पाठक, आनंद सिंह, अनिल सिंह, पंकज सिंह एवं रामाशंकर यादव, उज्जवल स्वरूप श्रीवास्तव मौजूद रहे।