21.3 C
Chandauli
Thursday, January 15, 2026

Buy now

डीआईजी वाराणसी ने निरीक्षण कर कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा,सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही यातायात व पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश

- Advertisement -


चंदौली। चीफ जस्टिस आफ इंडिया सूर्यकांत, चीफ जस्टिस आफ यूपी अरूण भंसाली और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन को लेकर तैयारियों जोरों पर चल रही है। जनपद न्यायालय भवन निर्माण के शिलान्यास को लेकर मंच और पंडाल बनाया जा रहा है। डीआईजी वैभव कृष्ण ने जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग व एसपी आदित्य लांग्हे के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने मंच एवं पंडाल का जायजा लेने के साथ ही हेलीपैड का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही सीएम के साथ ही सीजेआई व यूपी के मुख्य न्यायाधीश की सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि न्यायालय शिलान्यास कार्यक्रम के पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। कार्यक्रम स्थल पर एक-एक कोने को चेक कर लें और सभी प्वाइंट पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात करने की प्लानिंग तैयार रखें, ताकि अतिथियों के आने के बाद मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनी रही। भीड़ को नियंत्रित करने के प्लान को भी तैयार रखें। कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों व आमजनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। इसे लेकर तैयारियां कर लें। पार्किंग के साथ ही यातायात को सुचारू रखना भी चुनौतीपूर्ण होगा। लिहाजा इन बिंदुओं पर जनपद पुलिस पहले से ही अपनी रणनीति बना ले, ताकि कार्यक्रम तिथि को लोगों को कम से कम असुविधा का सामना करना पड़े। कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विदित हो कि बिछियां में आगामी 17 जनवरी को चीफ जस्टिस आफ इंडिया सूर्यकांत, चीफ जस्टिस आफ यूपी अरूण भंसाली और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के न्यायालय शिलान्यास को लेकर कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के कई न्यायिक अधिकारियों के आने की भी संभावना जतायी जा रही है। इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है। बुधवार को पंडाल व मंच की स्थापना के साथ ही कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड तक जाने के रास्ते आदि का निर्माण कार्य तेज गति से चलता रहा। इस दौरान सीओ सदर देवेंद्र कुमार, सदर कोतवाल संजय कुमार सिंह, यातायात प्रभारी सत्य प्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights