21.3 C
Chandauli
Wednesday, October 15, 2025

Buy now

दर्शन कर लौट रही शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत,बिहार के मुंडेशरी धाम से रामगढ़ लौटते वक्त हुई घटना

- Advertisement -


चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी शिक्षिका ममता पाण्डेय 43 वर्षीय की रविवार को बिहार के चांद डाक बंगला के पास बाइक के आमने सामने टक्कर में मौत हो गई। पति राकेश पाण्डेय 45 वर्ष बाल बाल बच गए। मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया।
रामगढ़ निवासी सदानन्द पाण्डेय अवकाश प्राप्त अध्यापक है। इनकी बहू ममता पाण्डेय बिहार के इटही,जिला कैमूर में उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। इनके पति भी प्राइवेट स्कूल मे अध्यापक है I रविवार को छुट्टी रहने पर घर आई थी। जहा ममता देवी अपने पति राकेश पाण्डेय के साथ बाइक से बिहार के मुंडेश्वरी धाम से दर्शन पूजन कर घर वापस आ रही थी। चांद डाक बंगला रोड पुल के पास दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में शिक्षिका की तत्काल मौत हो गयी । पति हेलमेट लगाने के कारण बाल बाल बच गए । पुलिस द्वारा पीएम की प्रक्रिया कर शव परिजनों को सौप दिया गया । शव रामगढ़ लाकर उनका अंतिम संस्कार बलुआ घाट पर किया गया । शिक्षिका की मौत से ससुर सदानन्द पाण्डेय,पति राकेश पाण्डेय, बड़ा पुत्र सत्यम, छोटा पुत्र सुंदरम का रोकर बुरा हाल रहा ।

इनसेट——-
गांव में शोक सम्बेदना में नही हुआ रामलीला
चहनियां। शिक्षिका की मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है । काफी मृदुल स्वभाव की शिक्षिका की मौत से गांव में शोक की लहर है । रामगढ़ में चल रहे 152 वर्षीय सुप्रसिद्ध रामलीला रविवार की रात को शोक में मंचन नही हुआ।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights