दो मिनट का मौन रखकर गताात्मा को शांति प्रदान करने की की गई कामना
चंदौली। जिला मुख्यालय स्थित श्रीराम जानकी मठ मंदिर प्रांगण में देवरिया में हुए नरसंहार से आहत लोगों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इसदौरान घटना के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। पीड़ित परिवार को शक्ति प्रदान करने तथा आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की।
इस दौरान सूर्यमुनि तिवारी कहा कि यह जो नरसंहार हुआ है कहीं ना कहीं यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसी घटना का पुनरावृत्त कभी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इससे सरकार व समाज के लोगों पर गलत असर पड़ता है। जिसे कहीं ना कहीं समाज विकृत होकर गलत कार्यों को करने के लिए मजबूर हो जाता है। वही पीड़ित परिवार को सहानुभूति प्रदान करने के लिए 8 अक्टूबर को यहां से एक प्रतिनिधिमंडल देवरिया में जाकर उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही गई। वही मौजूद केएन पांडे ने कहा कि ऐसे कृत करने वालों को दंडित किया जाए तथा उसे परिवार के लोगों को संरक्षण के साथ-साथ उनके भरण पोषण की सारी व्यवस्था हम समाज के लोग द्वारा करने की जरूरत है। जिसमें हम सभी लोग आगे आ रहे हैं। अंत में दो मिनट मौन रखकर गतात्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की गई। इस दौरान जितेंद्र पांडेय, केएन पांडे, संपूर्णानंद पांडेय, अजीत पाठक, दिनेश मिश्रा, संजय पांडेय, अश्वनी मिश्रा, पवन पांडेय, विनय तिवारी, सूरज पांडेय, दिनेश यादव, बृजेश कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे।