चंदौली। विकास खंड सदर में सोमवार को स्कूली बच्चों व ब्लाक कर्मचारियों द्वारा एडीओ पंचायत बृजेश कुमार के नेतृत्व में हर घर तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई। उक्त रैली को ब्लाक प्रमुख संजय सिंह जिला विकास अधिकारी सपना अवस्थी व बीडीओ प्रकाश प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान रैली भारत माता की जय उद्घोष के साथ विकास भवन जिला अस्पताल व नगर का भ्रमण कर पुनः ब्लाक परिसर में आकर समाप्त हुई।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख संजय सिंह बबलू ने कहा कि कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा हैं। देश की एकता एवं अखंडता के प्रति संकल्प लेते हुए लोग भारत माता की जय उद्घोष के साथ नौजवान व बच्चे पूरे नगर का भ्रमण कर रहे हैं। कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के संकल्प को देश और दुनिया के सामने रखा है। साथ ही देश को विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने के लिए निरंतर परिश्रम कर रहे हैं। जिसका प्रणाम हैं। कि भारत हर क्षेत्र में नया आयाम स्थापित कर आगे बढ़ रहा है। इस दौरान मनोज सिंह, आंनद प्रकाश, पिंटू मौर्य, पंकज सिंह, जोखू प्रधान, लाल मुहम्मद, साहब रजा, आदि मौजूद रहे।