चकिया। कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह पर्यटक स्थल पर दोस्तों के साथ घूमने आए दुल्हीपुर निवासी 22 वर्षीय शाहिद जमाल की बांध के पास राइट कर्मनाशा नहर में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद शाहिद के दोस्त मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को नहर से बाहर निकलवा कर कब्जे में ले लिया।
दुल्हीपुर के सतपोखरी निवासी स्वर्गीय जैनुल आब्दीन के दो पुत्रों में शाहिद सबसे बड़ा था। जो पेसे से ऑटो ड्राइवर था।
शुक्रवार को लतीफशाह मजार पर जियारत करने वह पिकनिक मनाने अपने दोस्तों के साथ आया था लतीफशाह डैम से निकली राइट कर्मनाशा नहर में शाहिद नहाने लगा। देखते ही देखते वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा साथी दोस्त जब तक कुछ कर पाते तब तक शाहिद डूब गया। घटना के बाद उसके दोस्त मौके से फरार हो गए। थोड़ी देर बाद नहर में एक युवक का शव उतराया हुआ देख आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से युवक के शव को बाहर निकलवाया जहां उसकी पहचान दुल्हीपुर निवासी शाही जमाल के रूप में हुई। थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि युवक के शव को जिला संयुक्त चिकित्सालय के मर्चरी में रखवा दिया गया है। शनिवार की सुबह शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जाएगा।