Young Writer, धानापुर। डीसी एनआरएलएम राम्या आर के सहयोग से सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान क्षेत्र के सबसे कम मतदान प्रतिशत करने वाले गांव धरांव के प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचकर एडुलीडर्स ग्रुप के तत्वाधान में सर्वप्रथम गांव के मतदाताओ को बुलाकर मतदान में भागीदारी करने के लिए शपथ दिलाई गयी। आह्वान किया कि मतदान तिथि सात मार्च को मतदाता अपने–अपने मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें और जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाएं।
इसके बाद गांव में डोर-टू-डोर जाकर महिलाओं एव पुरुषों को मतदान करने के साथ मतदान दिलाने के लिए अपील की गयी। इस दौरान एडुलीडर्स ग्रुप चंदौली के संयोजक निशा सिंह ने धरावं गांव के महिलाओं के बीच जाकर महिला मतदाताओ को समझाकर जाकर किया गया वही सचिन सिंह व अरविंद सिंह ने पुरुष वर्ग में जाकर मतदाताओं को जागरूक किया। तत्पश्चात गांव की दुकानों पर स्वीप स्टीकर लगाकर दुकानदारों से अपील की गई कि दुकान पर आने वाले सभी ग्राहकों को मतदान करने हेतु निवेदन करें। मतदाताओ ने एडुलीडर्स ग्रुप की इस सराहनीय पहल की सराहना की। इस दौरान सगुफ्ता, रिजवाना, नूर अख्तर, अशोक अशोक, असगर, मनोज, शीला, कौशल्या मौजूद रहे।