32.6 C
Chandauli
Monday, July 7, 2025

Buy now

धानापुर की ग्रामीण महिलाओं ने जाना कैसे होगी जल की जांच

- Advertisement -

Young Writer, धानापुर। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) की ओर से ब्लाक सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायतों में स्थापित पेयजल स्रोतों की FTK एवं H2S वायल के माध्यम से जल गुणवत्ता जांच के संबंध जानकारी दी गयी।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत की निगरानी में सम्पन्न हुआ। उक्त जांच के लिए विकासखंड के 84 ग्राम पंचायतो के चयनित 5-5 महिला प्रतिभागियों को जल जांच का प्रशिक्षण देते हुए जल परीक्षण किट वितरित की गई। फील्ड टेस्ट किट (एफटीके) के माध्यम से प्रतिभागियों को जल परीक्षण के 11 पैरामीटर की जांच की विधि बतलायी गयी। साथ ही जीवाणु जांच, नाइट्रेट, आयरन, क्लोराइड, प्लोराइड, असैनिक, अवशेष क्लोरीन आदि जांच के बारे में भी बताया गया। अशुद्ध जल के उपयोग से होने वाली बीमारियों की जानकारी दी गई। जल परीक्षण प्रशिक्षण का कार्य राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा नामित मास्टर ट्रेनर विनोद कुमार पांडेय, लैब सहायक धीरज त्रिपाठी एवं सहराज अली के सहयोग से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights