जिला पंचायत सदस्य ने गरीब विकलांग को संसाधन उपलब्ध कराया
Young Writer, चहनियां। जिला पंचायत सदस्य शायरा बानो ने नैढी गांव के गरीब विकलांग अरबिंद कुमार को सोने, खाद्यान्न, कपड़ा आदि संसाधन उपलब्ध कराया। जल्द ही रहने के लिए आवास व ट्राई साइकिल की भी व्यवस्था करने का भरोसा दिया।
विदित हो कि नैढी गांव के रहने वाले अरविन्द कुमार पुत्र श्याम लाल निहायत गरीब हैं। इनके पास न तो रहने के लिए घर है ना ही पहनने के लिए कपड़े व न ही खाने को अनाज है। जो हांथ-पैर से विकलांग होने के कारण कुछ कर नहीं पाते है। बिस्तर व संसाधनों के अभाव के कारण विकलांग अरविंद जमीन पर ठंड में सोने को मजबूर थे। जब इसकी जानकारी भाजपा नेत्री व जिला पंचायत सदस्य शायरा बानो को हुई तो घर पहुंचकर अपने निजी खर्च पर गरीब को राशन सामग्री, जैकेट, टोपी,लूंगी, कम्बल, सोने के लिए चौकी आदि सामग्री उपलब्ध कराया। मदद पाकर गरीब के आंखों में आंसू छलक आया। जिला पंचायत सदस्य शायरा बानो ने कहा कि जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर आवास व ट्राई सायकिल की भी मांग करूंगा ।