चंदौली। सदर विकास खंड बबुरी में मंगलवार को नेशनल पब्लिक स्कूल एवं नेशनल पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ सदर ब्लाक प्रमुख संजय सिंह बबलू ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बच्चों ने नाटक मंचन व नृत्य प्रस्तुत कर अभिभावकों का मन मोह लिया।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख संजय सिंह बबलू ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ गीत संगीत व खेलकूद भी जरूरी है। जिससे बच्चे मानसिक तनाव से दूर होकर अपने विकास के बारे में मन लगाए। नृत्य व खेलकूद से बच्चों की प्रतिभा निखरकर सामने आई है। जिससे आगे चलकर वो आने माता पिता से साथ अपने जिले व देश का नाम रौशन करते हैं। स्कूलों में ऐसे आयोजन होना चाहिए जिससे बच्चों की प्रतिभा को पहचाना जा सकें। इस दौरान अरुण पाठक, आनंद प्रकाश सिंह, बलिराम तिवारी, राजन सिंह, आलोक सिंह, विकास तिवारी, शंभु गोंड, विकास तिवारी मौजूद रहें।