चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के यूपी-बिहार सीमा पर स्थित नौबतपुर के समीप शनिवार की सुबह कर्मनाशा पुल से मवेशी लदा वाहन किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। घटना के बाद पशु तस्कर पकड़े जाने के भय से पुल से नीचे नदी में छलांग लगा दिया। परिणामस्वरूप जहां एक की मौत हो गयी, जब कि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मवेशी लदे वाहन के पीछे से आ रही एक चार पहिया वाहन सवारों ने उसे घायलावस्था में अपने साथ वाहन में बैठाकर ले जाने में सफल हो गए।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजकर अगली कार्रवाई में जुट गयी। वहीं यूपी की सीमा में हुई मौत की वजह से उत्तर पुलिस उसे बिहार सीमा का दिखाकर मामला घंटों उलझा रहा, जिससेे मवेशियों से लदा वाहन करीब तीन घंटें तक पुल पर खड़ी रही। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उत्तर प्रदेश की पुलिस द्वारा मवेशियों से लदी वाहन पुलिस से पकङे जाने के भय से तस्कर वाहन छोड़ नदी में कूद गये। वहीं सैयदराजा प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय ने उक्त घटना से इंकार करते हुए दुर्घटना की वजह से नदी में गिरने की वजह से तस्कर की मौत की वजह बताई है।