21 C
Chandauli
Friday, October 17, 2025

Buy now

पत्रकार राकेश यादव के परिवार को सामाजिक सुरक्षा देंगे अधिवक्ता,18 अक्टूबर को पीड़ित परिवार से मिलकर देंगे आर्थिक मदद

- Advertisement -


चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार सभागार में गुरुवार को वरिष्ठ पत्रकार राकेश चन्द्र यादव के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं के साथ ही पत्रकारों ने दिवंगत राकेश चन्द्र यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया और गतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही पीड़ित परिवार की आर्थिक, सामाजिक व सभी मोर्चे पर मदद के लिए आपस में मंत्रणा की और आगे की रणनीति तय की। साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल 18 अक्टूबर को पीड़ित परिवार से मिलेगा और हरसंभव मदद पहुंचाने का काम करेगा।
इस दौरान डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने पत्रकार राकेश चन्द्र यादव के निधन को निजी क्षति बताया। कहा कि ऐसे कलमकार का असमय चला जाना हम सभी के लिए दुखदायी है। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री झन्मेजय सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय व न्यायालय निर्माण के लिए लम्बे समय तक चलाए गए आंदोलन को चंदौली के पत्रकारों का अतुलनीय योगदान रहा। उनमें पत्रकार राकेश चंद्र यादव की भूमिका भी अतिमहत्वपूर्ण रही। उन्होंने अधिवक्ताओं की बात और आवाज को चंदौली के आवाम के साथ ही शासन-प्रशासन तक पहुंचाने में अपनी लेखनी के माध्यम से मदद की। कहा कि वह हमेशा अधिवक्ता परिवार से जुड़े रहे और अधिवक्ताओं की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे है। दुख की इस घड़ी में अब हम सभी अधिवक्ताओं का यह नैतिक दायित्व बनता है कि परिवार की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उनकी आजीविका के लिए आर्थिक बंदोबस्त करें। पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि अधिवक्ता अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए दिवंगत पत्रकार राकेश चन्द्र यादव के परिवार के वर्तमान व भविष्य में हरसंभव मदद करेंगे। इस अवसर पर आनंद सिंह, सुजीत कुमार सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, अभय सिंह यादव, मोहम्मद शमशुद्दीन, सत्येंद्र बिंद, नीरज सिंह, पंकज सिंह, हिटलर सिंह, नवीन सिंह, नरेश यादव, योगेश सिंह लड्डू, राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन झन्मेजय सिंह ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights