चंदौली। मदरसा बोर्ड की मंशी, मौलवी, कामिल और फाजिल की परीक्षा मंगलवार को जिले में स्थापित केंद्रों पर दो पालियों में शुचिता पूर्ण एवं शाति पूर्वक हुई। इस दौरान सुबह की पाली में मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डा. इफ्तिखार अहमद जावेद ने दो परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा के दौरान मदरसा गौसिया निजामियां कल्यानीचक शिकारगंज में बने केंद्र पर पंजीकृत 98 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 64 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 34 अनुपस्थित पाए गए। इस तरह मदरसा मसदरूल उलूम असदकिया पुरानी चकिया में 177 परीक्षा पंजीकृत थे। इसमें 129 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 48 परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित मिले। मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष संबंधित कक्ष निरीक्षकों, सचल दल, केंद्र व्यवस्थापकों और सह केंद्र व्यवस्थापकों को नकलविहीन एवं शांति पूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बबुरी में मदरसा मदर हलीमा एकेडमी का भी निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से शिक्षा व्यवस्था के बाबत जानकारी प्राप्त की।