27.2 C
Chandauli
Thursday, August 21, 2025

Buy now

पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही सड़क खोदाई के दौरान टूटी पेय जल की पाइप,सैकड़ों उपभोक्ताओं को पानी की किल्लत

- Advertisement -

सकलडीहा। कस्बा के प्रतीक्षा हास्पीटल के समीप पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सड़क की खोदाई के दौरान जल निगम की पाइप बीते छरू दिनों से क्षतिग्रस्त है। शिकायत के बाद भी पाइप की मरम्मत को दूर मौके पर झांकने तक विभागीय अधिकारी नहीं पहुंचे। जिसके कारण कस्बा सहित आसपास गांव के हजारों उपभोक्ताओं को दूषित और दुर्गंध वाला पानी पीने को मजबूर है। जिसे लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है। समस्या का समाधान नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दिया है।
 चंदौली से सैदपुर मार्ग का चौड़ीकरण कार्य तेजी से चल रहा है। सड़क की जेसीबी से खुदाई के दौरान प्रतीक्षा हास्पीटल के समीप जल निगम की पाईप क्षतिग्रसत होगया है। जिसके कारण तहसील मुख्यालय के सकलडीहा कस्बा, टिमिलपुर, तेन्दुई, नागेपुर, सिरोहुपुर, ईटवा, बलारपुर सहित अन्य गांव के हजारों उपभोक्ता सुबह शाम पानी की किल्लत से जूझ रहे है। आरोप है कि क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत नही होने के कारण घरों में रमजान और आने वाले चैत नवरात्र में लोग दूषित व दुर्गंध वाली पानी पीने को मजबूर है। जिससे लोग बिमारी की जद में आ रहे है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिलीप गुप्ता केके सोनी ने समस्या का शीघ्र समाधान नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दिया है। इस बाबत अवर अभियंता उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को बताया गया है। शीघ्र ही क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत कराके आपूर्ति बहाल कराया जायेगा।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights