Young Writer, चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति ने विगत वर्ष पेंशनर दिवस पर आयोजित निर्णयों के क्रियान्वयन संतोषजनक न होने पर नाराजगी व असंतोष जाहिर किया। साथ ही सात सूत्रीय मांग-पत्र प्रशासनिक अफसरों को सौंपा। मांग किया कि पेंशनर्स के हितों व सुविधाओं का ध्यान रखा जाय।
इस दौरान संयोजक दीनानाथ शर्मा ने पेंशनर की मृत्यु के पश्चात पारिवारिक पेंशन शीघ्र चालू किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं शासनादेश के बावजूद पेंशन स्वीकृत करने में विभाग द्वारा छह माह तक पेंशन स्वीकृत नहीं किए जाने की समस्या को पटल पर रखा। बतायाकि इससे पेंशनर को इधर-उधर भटकना पड़ता है। चिकित्सा दावों की प्रतिपूर्ति का निस्तारण नियमावली की व्यवस्था के अनुसार त्वरित गति से किया जाय। पेंशनरों के कम्प्यूटर पैकेज में जन्मतिथि संबंधी व्यवस्था करायी जाय, ताकि 80 वर्ष होने पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन का लाभ समय से प्राप्त हो सके। अविवाहित, तलाकशुदा, विधवा एवं विकलांग को पारिवारिक पेंशन मानते हुए उनका नाम अभिलेखों में अंकित किया जाय। साथ ही डिजिटल परिचय पत्र सभी पेंशनरों को दिया जाय। जनपद में पेंशन कक्ष की व्यवस्था की जाय। इस अवसर पर केएन सिंह, नन्दलाल, बजरंगी, रामसनेही, राजनाथ, जयराम यादव, श्रीपती सिंह, सुरेंद्र, नरोत्तम राम आदि उपस्थित रहे।