धानापुर। थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी राजकुमार यादव उर्फ मुटुन चर्चित हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। शनिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्याकांड में आरोपी 25000 रुपए के इनामिया की धर दबोचा और उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस दौरान सीओ सकलडीहा रघुराज ने बताया कि राजकुमार यादव उर्फ मुटुन हत्याकांड के मामले में 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच व धानापुर पुलिस ने एक आरोपी अखिलेश सिंह पुत्र राणा प्रताप सिंह निवासी शिवपुर थाना भभुआ बिहार को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया हैं। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता,आशीष मिश्रा, राणा प्रताप सिंह,आनंद सिंह, रामानंद यादव, प्रेम प्रकाश यादव, मंटू सिंह, नीरज कुमार,मौजूद रहें।