6.5 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

पूर्व सभासद को मुस्लिम महिलाओं पर टिप्पणी करना पड़ा भारी,तहरीर पर कार्यवाही करने की बजाय माफी मंगवाकर पुलिस ने छोड़ा

- Advertisement -


डीडीयू नगर। जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाये हुए है। किसी भी प्रकर का अभद्र टिप्पणी करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिसके तहत बुुधवार की रात्रि में सोशल मीडिया (फेसबुक) पर असमाजिक बात लिखकर हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा व सौहार्द बिगाड़ने जैसा माहौल बनाने के सम्बंध में स्थानीय पुलिस ने दो युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के काली महाल निवासी जितेन्द्र गुप्ता पूर्व सभासद ने बुधवार की रात्रि में एक अभद्र टिप्पणी की। उसने एक धर्म विशेष को टारगेट करके मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किया।वर्तमान सांसद विरेन्द्र सिंह का नाम लेकर सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद सोशल मिडिया पर कमेंट बाजी शुरु हो गया। देखते ही देखते मामला बढ़ता गया। गुरुवार को सुबह सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सभासद जितेन्द्र गुप्ता के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दिया ।इस सम्बंध में सपा नेता चन्द्रशेखर यादव ने बताया कि पूर्व सभासद व भाजपा नेता जितेन्द्र गुप्ता द्वारा सोशल मीडिया पर इस तरह का अभद्र टिप्पणी करना मुस्लिम समाज व स्वस्थ समाज के लिए बहुत ही घातक है। जिससे आपसी भाईचारा खराब हो सकता हैं। युवाओं में स्वस्थ समाज में इस टिप्पणी का रोष व बहुत ज्यादा गुस्सा है। इस तरह की बात सोशल मीडिया (फेसबुक) पर लिखकर माहौल खराब करने जैसी स्थिति पैदा हो सकता हैं। यह बहुत ही निंदनीय  है। इस सम्बंध में कोतवाल विजय बहादुर ने बताया कि मिले तहरीर के अनुसार जितेन्द्र गुप्ता को थाने बुलाया गया था। जिस पर जितेन्द्र द्वारा माफी मॉगा गया और आगे से इस तरह का किसी भी प्रकार का पोस्ट करने से मना किया। जिसे मॉफीनामे के बाद छोड़ दिया गया। वही दूरी ओर कैथाापुर निवासी एक युवक को भी विधायक पर टिप्पणी करने के आरोप में थाने बुलाया गया। उसे भी चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया। वहीं कैथापुर निवासी पवन श्रीवास्तव ने विधायक के खिलाफ सोसल मीडिया पर टिप्पणी किया है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो नमन नामक ने बताया कि 2 दिन पहले मेरा फेसबुक हैंक कर लिया गया था।जिसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। मेरे द्वारा विधायक के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं किया गया है। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच पड़ताल कर रही है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights