Young Writer, चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के स्थानीय पम्प कैनाल से शनिवार की शाम को एक तरफा प्यार करने वाला, छात्रा की फोटो एडिटिंग करके इंस्टाग्राम पर सहित शादी का दबाव डालने वाला आशिक को बलुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से असलहा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। अग्रिम कार्यवाही करते हुए रविवार को न्यायालय भेज दिया।
बताते हैं कि मिर्जापुर जनपद की रहने वाली पैरामेडिकल की एक छात्रा 2 अक्टूबर को बलुआ थाने में लिखित शिकायत किया था कि मटियरा गांव के रहने वाले इंद्रजीत पुत्र हंसराज धुर्वे छात्रा पर शादी करने का दबाव बनाता था। छात्रा द्वारा शादी से मना करने पर अपने मोबाइल से गंदी गंदी मैसेज भेजना और फोटो एडिटिंग करके इंस्टाग्राम पर भेजता था। शनिवार की शाम को बलुआ थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने बलुआ पम्प कैनाल से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 315 बोर का कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस संदर्भ में बलुआ थानाध्यक्ष ने बताया कि मटियरा गांव का रहने वाला शोहदा इंद्रजीत के मोबाइल से सभी प्रमाण बरामद हुए है। मोबाइल से वह छात्रा के परिजनों को जान से मारने की धमकी और सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ धमकी भरा रील बनाकर लगाता था। जिसके आधार पर स्थानीय स्तर पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विवेचनात्मक कार्यवाही किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाले टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार,महुअर चौकी प्रभारी प्रमोद सिंह,एसआई बिनोद सिंह, जल भरत यादव, दीप चन्द्र गिरी, खुशबू रानी और शालिनी चौधरी शामिल रही।