Young Writer, सैयदराजा। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज सिंह काका शुक्रवार को सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू के चुनावी रंग को चटक करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं पर बातचीत की। कहा कि अखिलेश यादव की सरकार ने शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करते हुए उसे यूपी-100 डायल जैसी आधुनिक सेवा प्रदान करने का काम किया। आज यूपी सरकार एंबुलेंस व यूपी-100 डायल व्यवस्थाओं को बर्बाद करने का काम किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्ता वापसी की राह पर चल रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव फिर से इन योजनाओं को सुदृढ़ कर जनता को समर्पित करने का भरोसा दे रहे हैं। बेटियों की पढ़ाई हो या फिर 300 यूनिट फ्री बिजली या फिर समाजवादी पेंशन यह सबकुछ आम आदमी के जीवन को सीधा प्रभावित करेगी और महंगाई के इस दौरान में गरीब व आम आदमी के जीवन स्तर में बड़ा बदलाव आएगा। उन पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को सपा सरकार बांटने का कार्य करेगी, जिसका संकल्प आज हम सभी ने लिया। अंत में उन्होंने आह्वान किया कि पैसा और पावर के खिलाफ सैयदराजा की जनता पूरी दृढ़ता के साथ तटस्थ रहे और पूर्वांचल की सबसे बड़ी जीत खुद को समर्पित करें, ताकि चंदौली की राजनीति में पैसे व पावर का प्रभुत्व खत्म किया जा सके। मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि अबकी बार सैयदराजा में ऐतिहासिक चुनाव होने जा रहा है। यह पहला अवसर होगा, जब किसी दल का प्रत्याशी नहीं बल्कि जनता खुद अपने अस्तित्व व सुविधाओं के साथ-साथ लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रही है। चुनाव बाद सैयदराजा में नए विकास कार्य होंगे। साथ ही जो विकास कार्य अधूरे हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कर जन समर्पित किया जाएगा। साथ ही बेटियों की शिक्षा-दीक्षा व उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान सपा सरकार रखेगी। इस मौके पर मनोज सिंह डब्लू व मनोज काका ने ओनावल, फुल्ली, रैपुरा, दुदौली, बभनपुरा, मनियारपुर, डेना व उकनी में रोड शो व जनचौपाल किया। इस अवसर पर रमेश यादव, रामजनम यादव, धनंजय सिंह, अखिलेश सिंह, बिपिन यादव बिक्कू, सुरेश यादव, नन्दकुमार राय, गणेश गुप्ता, बृजेश चौरसिया, गुड्डू सिंह, गोलू सिंह आदि उपस्थित रहे।