29.5 C
Chandauli
Wednesday, October 15, 2025

Buy now

फरियादियों के आवेदन को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना पुलिस की प्राथमिकता:पुलिस उपमहानिरीक्षक

- Advertisement -


चंदौली पुलिस लाइन सभागार में पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी वैभव कृष्ण ने पुलिसकर्मियों संग अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की इस दौरान उन्होंने हाल मे घटित अपराधों की विस्तृत जानकारी ली साथ ही अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर समस्त क्षेत्राधिकारी के साथ सभी थाना प्रभारी व जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान उन्होने सभी थाना प्रभारियों को महिला एवं बाल सुरक्षा साइबर क्राइम, संगठित अपराध, अवैध शराब खनन एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए कहा की अपनी समस्या को लेकर थाने पर आने वाले सभी फरियादियों के आवेदन लेकर उन्हें न्यायोचित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना ही पुलिस की की प्राथमिकता होनी चाहिए। नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु समर्पित ‘मिशन शक्ति-5.0 को’ सफल बनाने व महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के सभी थानों की एण्टीरोमियों टीम द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण स्वावलंबन हेतु चलाई जा रही। उन्होने विभिन्न विभागों की योजनाओं व विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112 इमरजेन्सी कॉल पैनिक बटन-मोबाइल पर डेमो, सी० एम० हेल्प लाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन-102, एम्बुलेंस सेवा-108, महिला हेल्प लाईन-181 साईबर क्राईम हेल्प लाईन 1930 आदि के बारे मे सघन अभियान चौपाल लगाकर जानकारी देने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही, थाना स्तर पर बीट पुलिसिंग को मजबूत करने, सक्रिय वारंटियों की गिरफ्तारी, लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण, तथा जनता से सकारात्मक संवाद बढ़ाने पर बल दिया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights