चंदौली। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने गंभीर चक्रवाती तूफान के कारण पूर्वांचल के कुछ जिलों में भारी वर्षा के साथ मिर्जापुर व वाराणसी मंडल के जिलों में बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना जताया जा रहा हैं।
वर्तमान प्रेक्षणों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने गंभीर चक्रवाती तूफान “मोंथा” के आंध्रप्रदेश तट पर लैंडफाल की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। जो आगामी 3-4 घण्टों तक चलेगी तदुपरांत इसके उत्तर-उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तरोत्तर कमजोर होते इसके अवशेष के प्रभाव से 29 से 31 अक्टूबर के दौरान दक्षिणी एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा के साथ 30 से 31 अक्टूबर के दौरान कुछ जिलों में भारी वर्षा के साथ मिर्जापुर एवं वाराणसी मंडल के कुछ जिलों में बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना जताया जा रहा हैं।


