22.7 C
Chandauli
Wednesday, October 15, 2025

Buy now

बनारस के विधायक गौ तस्करी में साथियों संग गिरफ्तार,पुलिस ने नेशनल हाईवे पर घेरे बंदी कर दबोचा

- Advertisement -


चंदौली। सैयदराजा पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जेठमलपुर हाइवे के समीप दो पिकअप में चार राशि गोवंश के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और तस्करों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
दरसअल पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा गौ तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में सैयदराजा पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना से मिली की जेठलमपुर हाइवे से दो पिकअप गोवंश के साथ बिहार जा रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस ने हाईवे पर घेरे बंदी कर दोनों वाहनों को धर दबोचा साथ ही उसमें बैठे पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान आर्यन पुत्र सतिश नि. 784 वार्ड नं. 2 भूंया खेड़ा के पास नूर वाला गीता कालोनी पानीपत थाना पानीपत जिला पानी पत हरियाणा, साहिल पुत्र सेतास निवासी बायोली पसीनाकला थाना पानीपत जिला पानीपत हरियाणा, गौतम कुमार पुत्र लाल बहादुर निवासी पचराव थाना चौबेपुर जिला वाराणसी, वंशराज कुमार पुत्र जिउत राम निवासी पचराव वाराणसी, विधायक पुत्र बाढ़ू निवासी जालूपुर थाना चौबेपुर वाराणसी, के रूप में हुई। जिनके खिलाफ पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights