20.7 C
Chandauli
Tuesday, November 11, 2025

Buy now

बरहुली में पेड़ से लटकता मिला अधेड़ का शव

- Advertisement -

Young Writer, नियामताबाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के बरहुली गांव में बुधवार को 45 वर्षीय एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता मिला। घटना की जानकारी होते ही गांव में कोहराम मच गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने को दी। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पेड़ से शव को ग्रामीणों की सहयोग से नीचे उतरवाया।
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार युवक गृह कलह से काफी परेशान था। बताते चलें कि सुबह के समय ग्रामीण शौच के लिए गांव के बाहर गए तो देखा कि पेड़ से शव लटक रहा है। यह खबर पूरे गांव में फैल गयी और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी। घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने मृतक की शिनाख्त गांव निवासी जगरोपन बिंद उम्र 45 वर्ष के रूप में की। ग्रामीणों के अनुसार पति पत्नी में आये दिन किसी न किसी बात को लेकर किचकिच होती रहती थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों के सहयोग से पेड़ से उतरवाया और पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गयी। फिलहाल स्थानीय पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर घटना की जांच की बात कह रही है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights