नियामताबाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर जन्सों की मडई गांव के समीप गुरुवार को बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस दुर्घटना में बोलेरो सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे चिकित्सकों ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

बताते हैं कि बिहार के खुर्माबाद, चेनारी, रोहतास निवासी बोलेरो में सवार होकर बीएचयू मरीज को इलाज कराने जा रहे थे। बोलेरो जैसे ही जन्सो की मडई गांव के समीप पहुंची कि ट्रक से पास लेने का प्रयास किया। इसी दौरान आगे मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गयी, जिससे लगभग 10 फीट ऊपर उछल कर सड़क पर पलट गई। स्थानीय लोगों व पुलिस द्वारा सभी दबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। बोलेरो में सभी सात लोग सवार थे इसमें बब्बन सिंह 53, अली हुसैन 40, प्रमोद कुमार 20, बलराम सिंह 32, गौरी शंकर सिंह 55, सविता देवी 36 वर्ष आंशिक रूप से घायल हो गए। जबकि बाइक सवार कठौरी गांव निवासी विकास यादव 18 वर्ष को गंभीर रूप से घायल होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। दूसरे बाइक सवार अजीत यादव 19 वर्ष का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसओ विनोद मिश्रा ने बताया कि बोलेरो में 7 लोग सवार थे, जिनको मामूली चोटे आई है। बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।