चंदौली। एससी एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन (बटवा) के तत्वावधान में मुगलसराय दामोदर दास पोखरा से मानसरोवर तालाब तक एक विशाल एवं ऐतिहासिक डॉ भीम राव अम्बेडकर झांकी निकाला गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि दिनेश चन्द्रा द्वारा रैली को झण्डा दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान रैली मुगलसराय बाजार से होते हुए मानसरोवर तालाब पर पहुची कर सभा आयोजित की गई। जहा लोगों ने बाबा साहेब के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पिता कर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष राम दिलास ने कहा कि बाबा साहब तमाम विसंगतियों से लड़ते हुए उच्च शिक्षा हासिल की और उसी शिक्षा की बदौलत उन्होंने संविधान में दलितों, पिछड़ों व कमजोर वर्ग की शिक्षा, समानता के साथ ही उनके अधिकारों को सुनिश्चित किया है। उन्होंने अपने इस ऐतिहासिक प्रयास से बहुजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया। कहा कि बाबा साहब ने दलितों को राजनैतिक, आर्थिक व सामाजिक भागीदारी सुनिश्चत करने जैसा ऐतिहासिक कार्य किया है। इस दौरान जिला महामंत्री ज्ञान चंद्र कांत, फाफ साहब भारती, लल्लन कुमार, प्रेम प्रकाश त्यागी, सत्य प्रकाश भारती, अरुण रत्नाकर, सत्यार्थी, बब्बन चौहान, इरशाद अहमद बब्लू, तिलकधारी बिंद, चन्द्र शेखर यादव, गोविन्द लाल पंकज, राजेश राव, अभिषेक कुमार, इंजीनियर अभिषेक, गुड लक भारती, स्नेहिल भारती, अविनाश लखन, दिलीप दिलदार, बसंत लाल, सलमा, सोनू किन्नर, शैलेश चौधरी, धनंजय कुमार, विजेन्द्र कुमार, अरविन्द कौशल, देवेन्द्र प्रताप सिंह, मोनू जायसवाल, चकरू यादव, सुनील यादव, नन्द कुमार शर्मा आदि शामिल थे.