शहाबगंज। थाना क्षेत्र के गोविंदीपुर गांव में शुक्रवार की सुबह से ही हो रही बारिश के बीच बड़ा हादसा हो गया। गांव के ही मुनीब यादव (60 वर्ष) शेड में सोए थे। इसी दौरान लगातार हो रही बरसात से ऊंचे डीह की मिट्टी कटकर नीचे गिर गई और शेड की दीवार पर दबाव बन गया। अचानक दीवार भरभराकर गिर गई और उसके मलबे के नीचे दबने से मुनीब यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और आनन-फानन में मलबा हटाने लगे, लेकिन तब तक मुनीब यादव की सांसें थम चुकी थीं। सूचना पाकर थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थान पर शेड बना था, उसके ठीक ऊपर ऊंचा डीह है। लगातार बारिश से मिट्टी ढीली होकर कटने लगी थी, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि इससे बड़ा हादसा हो जाएगा। मुनीब यादव की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया।
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाए जाने की मांग की है। वहीं पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया कि परिजनों को हर संभव सहायता दिलाई जाएगी।