-2.5 C
New York
Wednesday, February 5, 2025

Buy now

बाढ़ के पानी में डूबे इलाके का जायजा लेते एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा

- Advertisement -

पांच घंटे की बरसात ने जमकर मचाई तबाही रिहायशी मकान बचने की जद्दोजहद में जुटे रहे ग्रामीण

Young Writer, शहाबगंज/चकिया। क्षेत्र में बुधवार की भोर में हुई मूसलाधार बारिश ने जलप्लावन हो गयी।जिससे  जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खेत जहां जलमग्न हो गए वहीं बस्तियों में पानी घुस गया जिसको निकालने के लिए परिजन परेशान रहे।नालियां जाम होकर ओवर फ्लो करने लगे।बरसात का आलय यह रहा कच्चे मकान ढह गए हैं।पूर्व माध्यमिक विद्यालय भूसी का बाउंड्री गिर गया है।वही शहाबगंज पशु अस्पताल की बाउंड्रीवाल भी गिर गया है।क्षेत्र के बड़गांवा में लोकनाथ पाल,किड़िहिरा में लक्ष्मीना,मकबूल आलम,शाहपुर में मुनीब, शहाबगंज में उमेश कुमार, कम्बल सोनकर,पंचम सोनकर, लालब्रत का मकान गिर गया। एकौना,ठेकहां, मुरकौल,तियरा, सिंघरौल, एकौना ,बडौरा सहित  दर्जनों गांवो में चकरोड,नाली आदि काटकर पानी निकलना पड़ा।मुसलाधार हो रही बारिश से क्षेत्र के किड़िहिरां गांव के घरों में पानी घुस गया है, कई गरीब परिवार के लोगों का  कच्चा मकान गिर गया है।ग्रामीण दिनभर पानी निकालने की जद्दोजहद में जुटे रहे।चकिया प्रतिनिधि के अनुसारः झमाझम बारिश से कस्बे सहित आसपास की सड़कें व गलियां जलमग्न हो गईं। बारिश का पानी घरों व दुकानों में घुसने से लोगों को हजारों का नुकसान हुआ है। नगर पंचायत के नाला सफाई की भी पोल खुल गई।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights