DDU जंक्शन पर RPF व GRP ने ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था को परखा
Young Writer, DDU Nagar: केंद्र सरकार द्वारा तीनों सेनाओं में चलाई गई अग्निपथ स्कीम के खिलाफ बिहार में जगह-जगह छात्रों का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। देखते ही देखते युवाओं का प्रदर्शन गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे हैं युवा उग्रर हो उठे और इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की एक कोच में आग लगा दी। हालांकि इस दौरान किसी भी यात्री को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। इसके मद्देनजर पुलिस फोर्स ने डीडीयू जंक्शन पर कदमताल किसी और ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था को बरता। जीआरपी व आरपीएफ के जवान ऐलर्ट मोड पर नजर आए।
इसके अलावा आरा जंक्शन पर भी प्रदर्शनकारियों ने प्लेटफॉर्म चार पर तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं बल्कि यहां स्टेशन की दुकानों से सामान भी लूट लिया गया। वहीं छपरा में रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी एक ट्रेन की बोगी को आग के हवाले कर दिया गया। इतना ही नहीं कैमूर जिले के भभुआ रोड स्टेशन पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने लाठी-डंडों से तोड़फोड़ की। आरपीएफ उन्हें रोकने की कोशिश में जुटी है। इस घटना से रेल यात्री सहमे हुए हैं। रेल कर्मियों के अंदर भी दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं बिहार में चल रहे आंदोलन के कारण कई ट्रेनों को जहां-तहां खड़ा कर दिया गया है। अप और डाउन की लगभग एक दर्जन ट्रेन है विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हैं। इसमें डाउन की तरफ जाने वाली ट्रेनों में 20802 नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस, 19483 अहमदाबाद एक्सप्रेस, 12362 भागलपुर एक्सप्रेस, 15657 ब्रह्मपुत्र मेल, 19313 इंदौर पटना एक्सप्रेस, 15548 लोकमान्य तिलक रक्सौल एक्सप्रेस, 22450 नई दिल्ली गुवाहाटी पूर्वाेत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 18104 टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, 12791 सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस शामिल है। वहीं अप की तरफ जाने वाली ट्रेनों में 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस आरा में खड़ी है। 12142 पाटलिपुत्र लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस आरा में खड़ी है। 12792 दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस दानापुर खड़ी है। 13239 पटना कोटा एक्सप्रेस, 22947 भागलपुर सूरत एक्सप्रेस शामिल है।