17.6 C
Chandauli
Tuesday, January 27, 2026

Buy now

बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षक का वेतन काटा, नोटिस जारी

- Advertisement -


चंदौली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने मंगलवार को जनपद चंदौली के विकास खंड बरहनी स्थित दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इनमें प्राथमिक विद्यालय नौबतपुर और कंपोजिट विद्यालय मुहम्मदपुर शामिल हैं। उन्होंने शासन की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा की और शैक्षिक गुणवत्ता को परखा।
इस दौरान कंपोजिट विद्यालय मुहम्मदपुर में अध्यापक आशीष कुमार मिश्रा अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने तत्काल प्रभाव से उनकी निरीक्षण तिथि का वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। बीएसए सचिन कुमार ने दोनों विद्यालयों में छात्रों से संवाद कर शिक्षा के स्तर के बारे में जानकारी हासिल की। निरीक्षण के समय विद्या कुमारी और मंजू यादव दोनों विद्यालयों में निपुण आकलन कर रही थीं। कक्षा 2 और 5 के बच्चों से बातचीत की गई और उनसे प्रश्न पूछे गए, जिनके उत्तर बच्चों द्वारा संतोषजनक दिए गए। बीएसए ने दोनों विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण एमडीएम संचालन, परिसर, शौचालय और कक्षा-कक्ष की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights