मौसम परिवर्तन के बाद बीएसए ने सभी प्रधानाध्यापकों को दिया निर्देश
Young Writer, चंदौली। बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित कक्षा एक से आठ तक के समस्त परिषदीय विद्यालय अब सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक खुलेंगे। मौसम परिवर्तन के बाद विभाग ने स्कूलों की समयावधि में परिवर्तन किया है। इसमें एक घंटे का समय प्रार्थना सभा व योगाभ्यास आदि के लिए रहेगा। वहीं आधे घंटे का लंच ब्रेक होगा। इसको लेकर बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने जनपद के सभी खंड शिक्षाधिकारियों व प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी कर दिया है।
विदित हो कि ग्रीष्मावकाश के बाद 16 जून से परिषदीय विद्यालयों का संचालन शुरू किया गया था। अत्यधिक गर्मी व धूप को देखते हुए स्कूल का समय सुबह साढ़े सात से दोपहर डेढ़ बजे तक निर्धारित था। इसमें 12ः30 बजे तक पठन पाठन होता था, जबकि प्रधानाध्यापक व शिक्षक डेढ़ बजे तक स्कूल में रुककर अन्य विभागीय काम पूरा करते थे। फिलहाल मौसम में आए बदलाव के बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने स्कूलों की समयावधि में बदलाव का निर्देश दिया है। बीएसए ने बताया कि विद्यालयों की समयावधि बदलकर सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक कर दी गई है। इसको लेकर संबंधी को निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान प्रार्थना व योगाभ्यास के लिए एक घंटे का समय आरक्षित रहेेगा, जिसमें विद्यालय में बढ़ने वाले बच्चों को योगाभ्यास कराया जाएगा। उन्होंने सभी शिक्षकों को बच्चों को बेहतर एवं गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया है। साथ ही लेटलतीफी से बचने की हिदायत भी दी है।