20.8 C
Chandauli
Wednesday, November 5, 2025

Buy now

बेटी के एडमिशन के लिए चिकित्सक ने खाते से भेज दिया 65 लाख,हुए ठगी का शिकार,नीमा संगठन ने पुलिस से लगाई गुहार

- Advertisement -


डीडीयू नगर। अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 बिछड़ी निवासी चिकित्सा डॉक्टर एस.एन. तिवारी अपनी पुत्री कुमारी चित्रलेखा का एडमिशन बीएचयू के एमबीए में कराने के नाम पर तीन महीने में तीन खातों से 65 लाख रुपए भेजकर ठगी के शिकार हो गए। इसकी जानकारी होने पर नीमा संगठन के चिकित्सकों अलीनगर थाने पर पहुंचकर इसकी लिखित तहरीर दी है।
अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 बिछड़ी निवासी डॉ एस एन तिवारी क्लीनिक खोलकर निजी प्रैक्टिस करते हैं। अपनी पुत्री चित्रलेखा का एडमिशन बीएचयू के एमबीए मे कराने के लिए एक व्यक्ति का इनके नंबर पर 3 महीने पूर्व फोन आया। जिस पर विश्वास कर इन्होंने धीरे-धीरे तीन महीने में दोस्त मित्रों से कर्ज लेकर 65 लाख रुपए अपने तीन खातों से भेज दिया। इसकी जानकारी अन्य लोगों को हुई। तब तत्काल पैसा वापस मांगने की सलाह दी। जब इन्होंने पैसा वापस मांगने लगे । तभी जान से मारने और परिवार को बर्बाद कर देने की धमकी देने लगा। इससे भयभीत परिवार अपने नीमा संगठन के एक दर्जन चिकित्सकों के साथ अलीनगर थाने पहुंचकर इसका प्रार्थना पत्र देकर दिया। इस दौरान डॉ एसके यादव, डॉक्टर स्वामीनाथ, डॉ आरके शर्मा,डॉ एके सिंह,डॉ अनिल शर्मा,डॉ सुधीर यादव, डॉक्टर लवकुश,रोहित त्रिपाठी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस संबंध में पूछे जाने पर एसओ अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights