चंदौली में पैदल मार्च निकालते भाकपा माले कार्यकर्ता।
Young Writer, चंदौली। भाकपा माले ने मंगलवार को पत्रकार विजय विश्वकर्मा को फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने के खिलाफ जांच टीम बनाए जाने सहित जिले के तमाम सवालों को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इस दौरान भाकपा माले द्वारा जिलाधिकारी से वार्ता कर जांच टीम गठित का सवाल किया। जिला सचिव अनिल पासवान ने चेताया कि यदि ऐसे ही प्रशासन अपनी चुप्पी को कायम रखे रहा तो आंदोलन आगे बढ़ाया जाएगा। भाकपा माले ने भूख हड़ताल पर बैठने की बात कही।
उन्होंने कहा कि भातजा राज में आंदोलन को उपेक्षित करना अधिकारियों की कार्यशैली का हिस्सा बन गया है। लेकिन जब आंदोलन वृहद आकार लेता है तो प्रशासन को घुटने टेकने पढ़ते हैं। जिलाधिकारी की चुप्पी है अब हम सकलडीहा आंदोलन को और तेज करेंगे। अखिल भारतीय किसान महासभा जिलाध्यक्ष श्रवण मौर्य ने कहा कि आज पूरे देश में किसान आंदोलन जिस कदर आगे बढ़ रहा है उससे सीख लेते हुए हम जन मुद्दों पर आंदोलन को गांव-गांव तेज करेंगे और सवालों को हल कराएंगे। इस दौरान भाकपा (माले) राज्य कमेटी सदस्य शशिकांत सिंह, विजय विश्वकर्मा, रमेश राय, रामदुलार बिंद, ठाकुर प्रसाद, मंगल राय, रमेश चौहान, विजई राम, ममता चौहान, रामायण राम, रामबचन बनवासी, कुमारी अनिता शामिल रहे।