28.6 C
Chandauli
Wednesday, October 15, 2025

Buy now

भारी बारिश से तियरां गांव में घुसा पानी,कई कच्चे मकान गिरे,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

- Advertisement -

शहाबगंज। थाना क्षेत्र के तियरां गांव में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बारिश का पानी घरों में घुस जाने से कई कच्चे मकान धराशायी हो गए। इस आपदा से परेशान ग्रामीणों ने पानी निकासी की व्यवस्था न होने पर शनिवार को चकिया–चंदौली मार्ग पर बोल्डर रखकर चक्का जाम कर दिया।

ग्रामीणों के आक्रोश की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर चक्काजाम को समाप्त कराया।
इधर घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य, तहसीलदार देवेंद्र यादव व खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह भी गांव पहुंचे। अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और हालात का जायजा लिया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जिन लोगों के मकान बारिश से क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनके लिए शासन से जांच कराकर आवास की व्यवस्था कराई जाएगी। साथ ही गांव से पानी निकासी की ठोस व्यवस्था जल्द किए जाने का आश्वासन भी दिया गया। गांव में अभी भी बारिश का पानी भरा हुआ है जिससे लोगों का आवागमन बाधित है। प्रभावित ग्रामीण प्रशासन से तत्काल राहत की मांग कर रहे हैं। इस दौरान उदय यादव, पप्पू यादव, डब्लू साव,मन्नी यादव,बाके यादव,सलारु यादव,विजयी, मनोज, लालब्रत प्रधान, विरेन्द्र यादव, मस्त राम , राजकुमार, सतीश कुमार संजय गोंड, कोमल, बहादुर, शेखर, घनश्याम यादव, सरिता सहित तमाम गांव के लोग मौजूद थे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights