चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू शुक्रवार को जसौली गांव के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने दिवंगत पत्रकार राकेश चन्द्र यादव के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने स्वर्गीय यादव के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए परिवार को हरसंभव मदद की बात कही। कहा कि परिवार की एक बेटी के कन्यादान के साथ ही एक बेटी की नौकरी का जिम्मा अब उनका है। क्योंकि पत्रकार राकेश चन्द्र यादव ने अपने जीवन काल में पत्रकारिता जगत से जुड़कर समाज को बहुत कुछ देने का काम किया। अब समाज के प्रबुद्ध लोगों का यह दायित्व व नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि उनके जाने के बाद परिवार के साथ मजबूती से खड़ा हों।
उन्होंने कहा कि राकेश चन्द्र यादव का निधन चंदौली पत्रकारिता जगत के साथ ही उनके लिए निजी क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। उन्होंने एक कुशल पत्रकार होने के साथ अपने सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की आवाज को अखबार के माध्यम से शासन-प्रशासन तक पहुंचाने में महती भूमिका अदा की। साथ ही समाज में सकारात्मक सोच के साथ काम करने वाले लोगों के व्यक्तित्व को बेहतर तरीके से सार्वजनिक पटल पर उकेरने का काम भी उन्होंने बखूबी किया। कहा कि एक अच्छा पत्रकार होने के एक जिंदादिल इंसान भी थे, जो अपने जीवन के अंतिम क्षणों में भी मुस्कुराते रहे। उनका असमय यूं निधन होना हम सभी के लिए गहरे सदमे के समान है। उन्होंने दो दशक से अधिक समय पत्रकारिता और समाज को देने का काम किया। ऐसे में अब उनकी गैरमौजूदगी में समाज का यह दायित्व बनता है कि संकट की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ा होकर संबल प्रदान करें। उन्होंने दिवंगत राकेश यादव के शोकाकुल पिता श्यामा प्रसाद यादव के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की और भरोसा दिया कि वह उनके साथ मजबूती के साथ खड़े हैं। अंत में उन्होंने परिवार की दो बेटियों का जिम्मेदारी ली। कहा कि एक बेटी की शादी कराने के साथ ही एक बेटी की नौकरी का दायित्व अब वह स्वयं उठाएंगे। यही उनके पत्री सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर अमित उपाध्याय, हेमंत कन्नौजिया, लल्लन बिंद, संतोष उपाध्याय, दयाराम यादव, गुड्डू सिंह, अखिलेश सिंह, गणेश गुप्ता, महमूद, आनन्द सिंह आदि उपस्थित रहे।