डीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक नगर में शनिवार को एक शादीशुदा युवक ने छत के कुंडी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रयागराज निवासी 28 वर्षीय अभिषेक कुमार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र स्थित औद्योगिक नगर में किराये के कमरे में परिवार के साथ रहता था। जो एक कंपनी में चौकीदारी का कार्य करता था। तीन वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी। शनिवार की देर शाम उसकी पत्नी जैसे ही कमरे का दरवाजा खोली। छत की कुंडी से अपने पति को फांसी लगाकर लटका देखकर रोने चिल्लाने लगी। रोने की आवाज सुनकर अन्य परिजन भी आ गये। आनन फानन में लोग उसे उतारकर पास के निजी चिकित्सालय ले जाने लगे। तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। परिजन शव को लेकर वापस आए और 112 नंबर डायल कर दिया। पीआरवी की सूचना पर मौके पर पहुँची अलीनगर पुलिस ने घटनास्थल मुगलसराय होने के वजह से मुगलसराय कोतवाली को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुँची मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लोगों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी। साथ ही शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि बच्चा न होने के कारण वह मानसिक अवसाद के कारण नशे का आदी हो गया। प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि मानसिक अवसाद के कारण उसने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगा।