इलिया । उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर चल रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के अंतर्गत सोमवार को संत कबीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कस्बा इलिया में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक आकांक्षा गौतम की मौजूदगी में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह व थाना पुलिस ने बालिकाओं और महिलाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम संत कबीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कस्बा इलिया के प्रांगण में हुआ, जहाँ बड़ी संख्या में छात्राएँ, अध्यापक व स्थानीय महिलाएँ मौजूद रहीं। इस दौरान उन्हें वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस-108, चाइल्ड लाइन-1098, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 व साइबर हेल्पलाइन-1930 सहित विभिन्न आपातकालीन नंबरों की जानकारी दी गई। साथ ही गुड टच-बैड टच, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध और कानूनी प्रावधानों पर चर्चा करते हुए पंपलेट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में थाना परिसर में नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्र की भूमिका और वहां उपलब्ध सेवाओं की जानकारी भी दी गई। अधिकारियों ने कहा कि इस केंद्र का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित वातावरण और त्वरित मदद उपलब्ध कराना है। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक राधा कृष्ण जायसवाल, शुभम जायसवाल, सुनील गुप्ता, अशोक गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, शशि कला जायसवाल समेत कई सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। पुलिस उपाधीक्षक आकांक्षा गौतम ने कहा कि मिशन शक्ति का मकसद महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। पुलिस हर परिस्थिति में उनकी सुरक्षा और सहयोग के लिए तत्पर है।