चंदौली। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण दृवेदी के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को जिला शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में यंग इंडिया व नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता भजपा सरकार के खिलाफ जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए भजपा कार्यालय का धेराव करने के जा रहे थे। जहा पुलिस चौकी के पास पुलिस व कार्यकर्ताओं के साथ हल्की नोकझोंक हुई वही पुलिस को चमका देते हुए कार्यकर्ता भजपा कार्यलय के समीप पहुच गए। इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बल पूर्वक गिरफ्तार कर लिया और पुलिस वाहन में बैठाकर कोतवाली ले आई।
महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि न्यायालय ने भाजपा सरकार की बदनियती को बेनक़ाब कर दिया है। नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा सरकार देश के मुख्य विपक्षी दल कॉंग्रेस के शीर्ष नेतृत्व व विपक्ष के नेता राहुल गाँधी व सोनिया गाँधी को फँसाकर पूरे देश की राजनीति को विपक्ष विहीन करना चाहते थे। लेकिन न्यायालय ने अपने निर्णय में दूध का दूध व पानी का पानी कर दिया है। ज़िलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि पिछले एक दसक से केंद्र में भजपा सरकार द्वारा मुख्य बिपक्षी दल कॉंग्रेस पार्टी व उसके नेताओं के ख़िलाफ़ राजनीतिक प्रतिशोध व बदले की भावना से ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से कार्यवाही की जा रही है। जो आज पूरे देश के सामने बेनक़ाब हो गई है। भाजपा सरकार द्वारा पूर्व कॉंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी के विरुद्ध दुर्भावना से ग्रसित होकर यंग इंडिया मामले को लेकर ईडी की कार्यवाही की गई जिसका मामला न्यायालय में चल रहा था। जिस पर न्यायालय ने मामले में अपना फ़ैसला देते हुवे कॉंग्रेस नेतृत्व के ख़िलाफ़ की जा रही कार्यवाही को अबैध व दुर्भावना से ग्रसित पाया है। न्यायालय ने अपने निर्णय में स्पष्ट किया कि यह मामला उनके क्षेत्राधिकार से बाहर है। इस दौरान मधु राय, गंगा प्रसाद, तरुण पाण्डेय, डॉ रामधार जोसेफ, रजनी कांत पांडे, सतीश बिंद, रामा नंद यादव, मुनीर खान, राममूरत गुप्ता, दया राम पटेल, अरविन्द पांडे, माधवेंद्र मूर्ति ओझा, संतोष तिवारी, हम्मीर शाह, राधेश्याम यदुवंशी, असगर अली, शमशाद खान, दिलीप यादव, अमलेंदु पांडे, बदरुद्वजा अंसारी, राज किशोर सिंह, राकेश सिंह, चन्द्र शेखर तिवारी, अविनाश विश्वकर्मा, नियाज़ अहमद आदि मौजूद रहे।

