चंदौली। चंदौली स्थित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को अपने शैक्षणिक कार्यक्रम के तहत स्थानीय वृद्धाश्रम का भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने वृद्धाश्रम में निवास कर रहे बुजुर्गों की व्यक्तिगत देखभाल करते हुए सेवा और संवेदनशीलता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।
भ्रमण के दौरान छात्रों ने वृद्धजनों के नाखून काटने, बाल संवारने जैसी व्यक्तिगत साफ-सफाई संबंधी सेवाएँ दीं। इसके साथ ही उन्होंने अंगवस्त्र और यथार्थ गीता प्रदान कर बुजुर्गों को सम्मान और आत्मीयता का अनुभव कराया। छात्रों के इस कार्य से वृद्धजन भावुक हो उठे। और उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद दिया। प्रबंधक डॉ. धनंजय ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण से छात्रों में सेवा की भावना, सहानुभूति और सामाजिक जिम्मेदारी की समझ विकसित होती है। भविष्य में भी कॉलेज इसी प्रकार समाज हितकारी कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। प्राचार्य डॉ. जेनेट जे ने कहा कि नर्सिंग और पैरामेडिकल क्षेत्र में सेवा भाव सबसे बड़ी पहचान है। छात्रों ने वृद्धजनों की सेवा कर यह साबित किया है कि सच्ची शिक्षा केवल ज्ञान नहीं बल्कि करुणा और संवेदना से परिपूर्ण होती है।