थानाध्यक्ष गगन राज ने नशा मुक्ति अभियान के तहत युवाओं को किया जागरूक
चंदौली। नगर में पुलिस चौकी के समीप सोमवार को थानाध्यक्ष गगन राज सिंह ने नशा मुक्ति अभियान के तहत युवाओं को जागरूक किया। और उनको नशा से दूर करने की शपथ दिलाई। वही अभियान के अंतर्गत नशे से होने वाली दुष्परिणामों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।
इस दौरान उन्होंने ने युवाओं से अपील करते हुए कहा गया। आज के युवा देश का भविष्य है। ऐसे में जरूरी है कि युवा अपने ऊर्जा का सही दिशा में इस्तेमाल करें। और अपने मन को खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में लगाए। नशे से दूर रहने के लिए अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भी जागरूक करें। जिससे उनके जीवन भी बदलाव हो सके। आजकल ज्यादा दुर्घटनाएं शराब की नशे में होती है। उसमें ज्यादातर युवाओं को अपनी जान गवानी पड़ती है। जिसका खामियाजा उनके परिजनों को भुगतना पड़ता है। कहा कि 18 वर्ष पूरे होने पर ही वाहन चलाएं। और कभी भी शराब पीकर वाहन न चलाएं। यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें। वाहन चलाते समय स्टंट न करें। और हेलमेट अवश्य लगाए। जिससे आप का जीवन सुरक्षित रहें। इस दौरान थानाध्यक्ष क्राइम शरद गुप्ता, कस्बा इंचार्ज शिव बाबू यादव, धर्मेंद्र, कुलदीप, विजय, आदि उपस्थित रहे।