1.8 C
New York
Thursday, February 6, 2025

Buy now

राष्ट्रीय मतदाता दिवसः उम्दा कार्य करने वाले बीएलओ को मिला सम्मान

- Advertisement -


पंडित कमलापति त्रिपाठी डिग्री कालेज में हुए विविध कार्यक्रम
चंदौली। पंडित कमलापति त्रिपाठी डिग्री कालेज में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उम्दा कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया। इसी कड़ी में सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के घरचित स्थित भाग सं0-267 के बीएलओ इंद्रजीत यादव अजीत को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा अन्य बीएलओ को भी उनके बेहतर काम के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
विदित हो कि इंद्रजीत यादव अजीत, निर्वाचन विभाग की ओर से दिए गए बीएलओ के दायित्व के प्रति निरंतर गंभीर है। वह लम्बे समय से बीएलओ का दायित्व बखूबी निभाते चले आ रहे हैं। उनके द्वारा मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम अंकित करने के साथ ही छूटे महिलाओं, पुरुषों, दिव्यांगों के नाम को शामिल कराने का काम पूरी निष्ठा से करते चले आ रहे हैं। इसके अलावा मतदाता सूची में व्याप्त त्रुटियों के सुधार की दिशा में भी इनके द्वारा अच्छा कार्य किया गया। जिसे जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से संज्ञान में लेते हुए शनिवार को पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय डिग्री कालेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीएलओ इंद्रजीत यादव अजीत को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान डीएम ने कहा कि बीएलओ मतदाता पुनरीक्षण कार्य के प्रति गंभीरता दिखाएं, ताकि अधिक से अधिक युवा मतदाताओं को सूची से जोड़कर उन्हें मतदान का अधिकार प्रदान किया जा सके। इस अवसर पर एडीएम सुरेंद्र सिंह, सीडीओ एसएन श्रीवास्तव, एसडीएम हर्षिका सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights