चंदौली। जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रशासन अब सख्त कदम उठाने जा रहा है। शुक्रवार को एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम ने रिंग रोड का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
एआरटीओ ने कहा कि रिंग रोड पर बिना रोक-टोक गुजर रहे ट्रक हादसों का प्रमुख कारण बन रहे हैं। इसके मद्देनज़र बैरियर गेज लगाकर ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगाने की कार्रवाई की जाएगी। इससे भारी वाहनों की अंधाधुंध आवाजाही नियंत्रित होगी। वही निरीक्षण के दौरान डॉ. गौतम ने एनएचएआई के इंजीनियरों को निर्देशित किया कि जगह-जगह स्पीड बैरियर बनाए जाएँ, ताकि तेज गति से दौड़ रहे वाहन नियंत्रित हो सकें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एआरटीओ ने बताया कि रिंग रोड पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के पीछे लापरवाही और गलत दिशा में चलने की प्रवृत्ति भी जिम्मेदार है। ऐसे में लोगों को सड़क पर सही दिशा में चलने के लिए जागरूक किया जाएगा। दोनों साइड से एक ही दिशा में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए विशेष निर्देश बोर्ड लगाए जाएँगे। इस मौके पर एनएचएआई के अधिकारी आर.आर. मिश्रा भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए जल्द ही आवश्यक बदलाव किए जाएँगे।
रिंग रोड के किनारे बसे लोगों का कहना है कि यदि स्पीड बैरियर और चेतावनी बोर्ड लगाए जाते हैं तो हादसों में निश्चित रूप से कमी आएगी।