चन्दौली। बलुआ पुलिस ने चेकिंग के दौरान सोमवार को मुखबिर की सूचना पर लक्ष्मणगढ पुलिया के समीप गैंगेस्टर एक्ट के अपराधी को गिरफ्तार कर लिया किसके पास से पुलिस ने एक अवैध रिवाल्वर दो जिंदा कारतूस व एक आईफोन बरामद किया। जिसके खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
दसरल पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए चलाए जा रहे अभियान में बलुआ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगेस्टर एक का अपराधी लक्ष्मणगढ पुलिया के पास मौजूद हैं। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष अतुल कुमार अपने टीम के साथ घेरे बंदी कर उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान वाराणसी जिले के फुलवरिया थाना कैंट अभय के रूप में हुई। जिसके कब्जे से पुलिस ने एक अवैध रिवाल्वर 38 बोर, दो जिन्दा कारतूस 38 बोर, एक खोखा कारतूस 38 बोर ,एक आईफोन बरामद किया। पूछताछ में उसने बताया कि अवैध रिवाल्वर वह समाज में भय व्याप्त करने व समाज में अपनी धाक जमाने के लिए ऱखता है। जिसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।