चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र में बिछिया कला गांव के समीप नेशनल हाईवे पर बुधवार देर रात तेज रफ्तार बाइक सवार ट्रक से पास लेने में टकरा गए। दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की शिनाख्त बृजेश कुमार 23 वर्ष और गंभीर रूप से घायलों की रवि कुमार 21 वर्ष व अजय 22 वर्ष निवासी पूर्वा मैढ़ी थाना सदर चंदौली के रूप में हुई। रवि का इलाज चंदौली एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि अजय को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. तीनों वाराणसी देव दीवाली देखकर वापस लौट रहे थे। सूचना के बाद पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में सदर कोतवाल संजय सिंह ने बताया तीनों युवक बाइक पर सवार होकर मुग़लसराय से चंदौली की ओर आ रहे थे। बिछिया कला के पास उनकी तेज रफ्तार बाइक पास लेने के चक्कर में ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक़ ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

