चकिया नगर के निर्भय दास स्थित निजी लान परिसर में शुक्रवार को यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन तहसील इकाई का चुनाव चुनाव अधिकारी न्याज खान तथा प्रकाश सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें चुनाव के लिए मात्र एक फार्म प्रस्तुत हुआ। तहसील अध्यक्ष के लिए विजय विश्वकर्मा निर्विरोध निर्वाचित किए गए।
साथ ही गठन के दौरान महामंत्री के पद पर मोहन पांडे को नियुक्त किया गया।
यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन तहसील इकाई 2022 के गठन के लिए निर्धारित तिथि पर शुक्रवार को चुनाव का आयोजन निर्भयदास के एक निजी लान परिसर में चुनाव अधिकारी नियाज खान तथा प्रकाश सिंह, प्रांतीय कोषाध्यक्ष संतोष यादव तथा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह की उपस्थिति में किया गया।
सर्वसम्मति से प्रस्तुत फार्म के अनुसार विजय विश्वकर्मा को तहसील अध्यक्ष मोहन पांडे को महामंत्री उपाध्यक्ष पद पर राकेश केसरी धर्मेंद्र जायसवाल ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव कनिष्ठ उपाध्यक्ष योगेंद्र कुमार संगठन मंत्री अभिषेक कुमार मंत्री विकास चंद्र पांडे सूचना मंत्री अनुराग जायसवाल को नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर शीतला प्रसाद राय गौरव श्रीवास्तव प्रेम शंकर त्रिपाठी अजय जायसवाल गोविंद प्रसाद केसरी आशुतोष मिश्रा वैभव मिश्रा अंबुज मोदनवाल दीप नारायण यादव विशाल जायसवाल अमित द्विवेदी सहित तमाम पत्रकार पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे।
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीपक सिंह तथा संचालन आशुतोष मिश्रा ने किया।