डीडीयू नगर। मुग़लसराय कोतवाली से सटे मुख्य अग्नि शमन अधिकारी कार्यालय में तैनात लिपिक कांस्टेबल राजकमल को शुक्रवार को पैसा लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। पीड़ित की शिकायत पर वाराणसी से आई एंटी करप्शन टीम ने उक्त कार्यवाही की।
हाल के दिनों में यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी सरकारी बाबू को रिश्वत लेते पकड़ा गया हो। इससे पहले भी कई बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जा चुके हैं। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी कार्यालय में अस्पताल, स्कूल, कॉलेज और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को एनओसी जारी करने के एवज में धन की मांग की जाती है। पैसा न देने पर लंबे समय तक एनओसी लटकाया जाता है। बाबू राजकमल ने पटाखा की दुकान का अस्थाई लाइसेंस के लिए धन की मांग किया था। आवेदक ने इसकी शिकायत विजलेंस से कर दी। इस पर शुक्रवार की दोपहर में आई एंटी करप्शन टीम ने छापा मारा और बाबू राजकमल को एक आवेदक से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के दौरान बाबू ने भागने का प्रयास किया, जिसे विजिलेंस टीम ने दौड़ा कर पकड़ लिया। आरोपी बाबू को गिरफ्तार कर विजिलेंस टीम अपने साथ ले गई।