चंदौली। आरएमएस एकेडमी अमड़ा में शनिवार को भारत स्काउट और गाइड के तत्त्ववधान में प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम के साथ प्रगतिशील प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान चंदौली चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू मुख्य अतिथि व लेफ्टिनेंट सत्यमूर्ति ओझा बतौर विशिष्ट अतिथि समारोह में शामिल हुए।
इस दौरान चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू ने कहा कि स्काउट-गाइड का प्रशिक्षण छात्रों-छात्राओं मे आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता के साथ साथ जीवन जीने की कला का विकास करता हैं, वही विशिष्ट अतिथि सत्यमूर्ति ओझा ने कहा कि स्काउट गाइड के प्रशिक्षण प्राप्त स्काउट गाइड अपने जीवन को संयमित ढंग से जीवनयापन करता हैं और समाज का नेतृत्व करता हैं। इस अवसर पर स्काउट गाइड के प्रतिभागियों ने टेंट. गैजेट, पुल, झूला के साथ साथ बिना बर्तन का भोजन बनाकर सभी अतिथियों को वाहवाही लूटी। इस अवसर पर मैनेजर सुधीर सिंह, डायरेक्टर अमित सिंह, प्रशिक्षक सैय्यद अली अंसारी, प्रधानाचार्य रजनी सिंह, गीतिका सिंह, मंगलचरण त्रिपाठी, उपेंद्र प्रताप सिंह, सुनिधि सिंह, सतीश यादव, प्रदीप चौहान उपस्थित रहे। संचालन सैय्यद अली अंसारी व धन्यवाद ज्ञापन गीतिका सिंह ने किया।