29.1 C
Chandauli
Friday, August 22, 2025

Buy now

विधानसभा चुनावः अबकी बार युवाओं का मूड तय करेगा कौन बनेगा

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव घोषणा के बाद निर्वाचन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह के द्वारा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। इस विधानसभा चुनाव में 16 हजार से ज्यादा युवाओं की भागीदारी होगी. जिसमें इस साल 18 साल की आयु पूरी कर चुके युवाओं का नाम सूची में शामिल किया गया है‚ जो लोकतंत्र के महापर्व सहभागी बनकर अपना योग्य जनप्रतिनिधि चुनेंगे।
बता दें कि आयोग के द्वारा 18 साल की आयु पूरी कर चुके युवाओं को मतदाता बनाने का निर्देश दिया गया था। अभियान के शुरुआत में केवल 3914 युवा मतदाताओं का पंजीकरण था‚ लेकिन पुनरीक्षण के दौरान 12,280 युवाओं ने मतदाता बनने में रुचि दिखाते हुए आवेदन किया‚ जबकि कुछ युवाओं ने निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करके दावेदारी पेश की। जिनके आवेदनों की जांच करने के बाद बीएलओ की ओर से उनका नाम सूची में शामिल किया गया है।
इस तरह चारों विधानसभा क्षेत्रों में 18 साल की आयु पूरी कर चुके कुल 16,194 नए युवा मतदाता बनाए गए हैं. जिसमें विधानसभा मुगलसराय (380) में 3509, सकलडीहा (381) में 3735, सैयदराजा (382) में 4409 चकिया (383) में 4541 युवा वोटर बने है. हालांकि ये आंकड़ा विधानसभा चुनाव 2017 से कम है. पिछले चुनाव में 20,021 युवा मतदाताओं के नाम सूची में शामिल किए गए थे. फिलहाल मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका है। अब इसमें किसी तरह के परिवर्तन की गुंजाइश नहीं है।
हालांकि छूटे मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए अब बूथवार पूरक सूची बनेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता पुनरीक्षण के बाद 18 साल से अधिक आयु वाले युवा मतदाताओं की संख्या 16,194 है। बीएलओ के माध्यम से दावा आपत्ति मांगा जाएगा। अगर किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, तो बीएलओ के माध्यम से आवेदन कर सकता है। जिसपर विचार किया जाएगा।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights